scorecardresearch
 
Advertisement

सिटी यूनियन बैंक

सिटी यूनियन बैंक

सिटी यूनियन बैंक

सिटी यूनियन बैंक

सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड (City Union Bank Ltd, CUB) एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है (Private Bank of India) जिसका मुख्यालय कुंभकोणम, तमिलनाडु (Kumbakonam, Tamil Nadu) में है (City Union Bank Headquarter). इस बैंक की स्थापना 31 अक्टूबर 1904 को किया गया था (City Union Bank Foundation). बैंक को शुरुआत में कुंभकोणम बैंक लिमिटेड (Kumbakonam Bank Ltd) नाम दिया गया था. इसके संस्थापक आर. संथानम अय्यर, एस. कृष्णा अय्यर और वी. कृष्णास्वामी अयंगर हैं (City Union Bank Founders).

बैंक ने तमिलनाडु के तंजावुर जिले (Thanjavur District) में एक क्षेत्रीय बैंक की भूमिका को प्राथमिकता देते हुए अपने काम की शुरुआत की. FY2016 में बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,529.92 करोड़ था और इसके 725 शाखाएं और 1762 एटीएम भारत में संचालित हैं (City Union Bank Branches and ATM).


सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड को मूल रूप से एक लिमिटेड कंपनी के रूप में कुंभकोणम बैंक के नाम से शामिल किया गया था. बैंक ने एक क्षेत्रीय भूमिका को प्राथमिकता दी और प्रारंभिक वर्षों में एक एजेंसी मॉडल को अपनाया. इसकी पहली शाखा 1930 में खोली गई थी (City Union Bank First Branch). 1987 में बैंक का नाम बदलकर सिटी यूनियन बैंक कर दिया गया (City Union Bank Name changed). 



 

और पढ़ें

सिटी यूनियन बैंक न्यूज़

Advertisement
Advertisement