scorecardresearch
 
Advertisement

कोल्डप्ले

कोल्डप्ले

कोल्डप्ले

कोल्डप्ले (Coldplay) 1997 में लंदन में गठित एक ब्रिटिश रॉक बैंड है. इसमें गायक और पियानोवादक क्रिस मार्टिन, गिटारवादक जॉनी बकलैंड, बासिस्ट गाय बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं. वे अपने लाइव कंसर्ट के लिए वर्ल्ड फेमस हैं. 

कोल्डप्ले के 18 जनवरी को मुंबई में दो शो जबकि 21 जनवरी को नवी मुंबई में एक शो हुआ था. इसके बाद 25 और 26 जनवरी को उनका अहमदाबाद में कॉन्सर्ट हुआ था. इस दौरान कोल्डप्ले बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने हिंदी, मराठी और गुजराती में ऑडियंस से बात की थी. अहमदाबाद के शो में शाहरुख खान और जसप्रीत बुमराह भी पहुंचे थे. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अहमदाबाद और मुंबई में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को लेकर कहा था कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट्स का भारी स्कोप है. यह सेक्टर भारत में तेजी से बढ़ रहा (Coldplay India). 

और पढ़ें

कोल्डप्ले न्यूज़

Advertisement
Advertisement