scorecardresearch
 
Advertisement

कोवैक्सिन

कोवैक्सिन

कोवैक्सिन

COVAXIN एक  स्वदेसी (Made In India) COVID-19 vaccine है. इसे भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research यानी ICMR) और  नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology यानी NIV) के सहयोग से तैयार किया है.  इस वैक्सीन को Bharat Biotech के  BSL-3 (Bio-Safety Level 3) हाई कटेंनमेंट फैसिलिटी में तैयार किया गया है. इस  vaccine को डेड वायरस से तैयार किया गया है. इससे लोगों को इन्फेक्शन तो नहीं होगा लेकिन यह वैक्सीन लगाए गए शख्स के शरीर में इम्यून सिस्टम को इन्फेक्शन से लड़ने के लिए मजबूत करेगा. 

और पढ़ें

कोवैक्सिन न्यूज़

Advertisement
Advertisement