भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई (एमएल) एल) बिहार और झारखंड विधानसभा में प्रतिनिधित्व करती है. 2023 से, पार्टी 'इंडिया' चुनावी गठबंधन की भी सदस्य है (CPIML Liberation).
दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन), सीपीआई (एम-एल) का एक एक्टिव गुट है. लिबरेशन ने कानूनी ओवरग्राउंड संरचनाएं (ट्रेड यूनियन, छात्र समूह, किसान संगठन आदि) स्थापित की हैं और चुनावों में भाग भी लेता है. 1999 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 0.3% वोट और एक सीट (असम से पूर्व एएसडीसी-सीट) जीती थी. 2004 के चुनावों में एएसडीसी के भीतर विभाजन के कारण सीट हार गई. 2016 तक, पार्टी बिहार और झारखंड की राज्य विधानसभाओं के साथ-साथ बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पंचायतों में जीतने में सक्षम रही है.नवंबर 2020 में बिहार के चुनाव में उसने 12 सीटें जीतीं थी.
सीताराम येचुरी के निधन के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) अपने अगले महासचिव की तलाश की प्रक्रिया से गुजर रही है. वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तर में क्या कुछ बदला हैं, देखिए ये रिपोर्ट VIDEO