scorecardresearch
 
Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का 13वां एडिशन (13th Edition of Cricket World Cup) है. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट टूर्नामेंट हर चार साल पर होता है. इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित किया जाता है.

हालांकि आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि फाइनल 26 नवंबर को होगा. लेकिन अब यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक होने वाली है (Cricket World Cup 2023 Dates). ऐसा पहली बार होगा जब प्रतियोगिता पूरी तरह से भारत में आयोजित की जाएगी (Cricket World Cup 2023 Hosted by India). पिछले तीन एडिशन्स 1987, 1996 और 2011 को आंशिक रूप से यहां होस्ट किया गया था. 

इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2019 में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया कर पिछला एडिशन जीता (Cricket World Cup Defending Champion England).

वर्ल्ड कप के लिए, सुपर लीग में तेरह प्रतियोगियों में से शीर्ष सात टीम और मेजबान (भारत) क्वालिफाय करेंगे (Cricket World Cup 2023 Qualifying Team). शेष पांच टीमें, पांच सहयोगी टीम के साथ, 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलेंगी, जिसमें से दो टीमें अंतिम टूर्नामेंट में जाएंगी (Cricket World Cup 2023 Qualifier Team in Final).

और पढ़ें

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 न्यूज़

Advertisement
Advertisement