बंगाल की खाड़ी (Bey of Bengal) में चक्रवाती को मोका तूफान (Cyclone Mocha) दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यह तूफान बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है.
आईएमडी (IMD) के महानिदेशक एम महापात्रा के अनुसार चक्रवात मोका की दिशा में पूरे पूर्वी भारत में शुष्क और महाद्वीपीय हवाएं चल रही हैं. महापात्र ने यहा भी कहा है कि 13 और 14 मई को पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की उम्मीद की जा सकती है (Cyclone Mocha Date).
मौसम एजेंसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मोका तूफान के 14 मई 2023 की दोपहर के आसपास सितवे (म्यांमार) के करीब कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को 'बहुत गंभीर' चक्रवाती तूफान के रूप में गजरने की संभावना है. यह तूफान 150-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चल रही है. इसकी अधिकतम की गति 175 किमी प्रति घंटे हो सकती है (Cyclone Mocha Wind Speed).
साल 2023 में उत्तर हिंद महासागर चक्रवात (North Indian Ocean Cyclone) मौसम का एक सलाना चक्र है. उत्तर हिंद महासागर के चक्रवात के मौसम की कोई आधिकारिक सीमा नहीं है, लेकिन मई से नवंबर तक चरम के साथ अप्रैल और दिसंबर के बीच चक्रवात बनते हैं.
महातूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ता जा रहा है. गुजरात के जखाऊ पोर्ट से तूफान अब सिर्फ 180 किलोमीटर दूर रह गया है, लेकिन उससे पहले ही तूफान का असर दिखने लगा है. मांडवी समेत गुजरात के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. समंदर में तेज लहरें उठ रही हैं. देखें एक और एक ग्यारह.