scorecardresearch
 
Advertisement

रेमल साइक्लोन

रेमल साइक्लोन

रेमल साइक्लोन

तूफान रेमल (Cyclone Reman) के कारण 26 मई की शाम से 27 मई 2024 की सुबह तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तेज आंधी और भारी बारिश होने से भूस्खलन हुआ. भूस्खलन के दौरान तूफान की गति 90 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच थी. इस चक्रवाती तूफान में बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में कुल 12 लोगों ने जान गवा दी.

यह 2024 के उत्तरी हिंद महासागर चक्रवात मौसम का पहला चक्रवाती तूफान था. साइक्लोन रेमल ने भारत और बांग्लादेश के तटीय इलाकों को तबाह कर दिया. इस क्षेत्र में इस साल का पहला चक्रवात हाल के वर्षों में दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के निचले तटों पर आए लगातार तूफानों में से सबसे नया है, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र की सतह का तापमान बढ़ गया है.

 

और पढ़ें

रेमल साइक्लोन न्यूज़

Advertisement
Advertisement