scorecardresearch
 
Advertisement

डी गुकेश

डी गुकेश

डी गुकेश

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन हैं. साल दिसंबर 2024 में वे सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने. एक शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी, गुकेश 17 साल की उम्र में 2750 की FIDE रेटिंग को पार करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. इससे पहले 16 साल की उम्र में 2700 को पार करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. उन्होंने 12 साल की उम्र में अपना ग्रैंडमास्टर खिताब अर्जित किया और शतरंज के इतिहास में तीसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने हुए हैं.

उन्होंने 2024 में 45वें शतरंज ओलंपियाड में एक टीम और दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते, साथ ही एक कांस्य टीम पदक भी जीता. उन्होंने 2024 की विश्व शतरंज चैंपियनशिप में डिंग लिरेन को 7+1⁄2 से 6+1⁄2 से हराया. जूनियर स्तर पर, वह विश्व युवा चैम्पियनशिप और एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप में कई स्वर्ण पदक विजेता हैं. गुकेश एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता भी हैं.

गुकेश का पूरा नाम गुकेश डोमराजू है. उनका जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में आंध्र प्रदेश के एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उनके पिता रजनीकांत एक ईएनटी सर्जन हैं और उनकी मां पद्मा एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं.

गुकेश ने सात साल की उम्र में शतरंज खेलना सीखा. उनकी पढाई चेन्नई के मेल अयनंबक्कम में वेलम्मल विद्यालय स्कूल से हुई है..

गुकेश ने 2013 में सप्ताह में तीन दिन एक घंटे के लिए शतरंज का अभ्यास और खेलना शुरू किया.

और पढ़ें

डी गुकेश न्यूज़

Advertisement
Advertisement