scorecardresearch
 
Advertisement

दारा सिंह चौहान

दारा सिंह चौहान

दारा सिंह चौहान

दारा सिंह चौहान, राजनेता 

दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) एक भारतीय राजनेता और चौहान (लोनिया राजपूत) के प्रमुख नेता हैं. वह उत्तर प्रदेश में मधुबन विधानसभा ( Madhuban Assembly constituency) क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे हैं (BJP MLA). वह, जनवरी 2022 में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने तक योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने 15वीं लोकसभा में घोसी का भी प्रतिनिधित्व किया, जहां वे बहुजन समाज पार्टी के नेता थे. 16वीं लोकसभा में, वे हरिनारायण राजभर से हार गए. 2 फरवरी 2015 को, वह नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे (Dara Singh Chauhan Joined BJP).

चौहान का जन्म 25 जुलाई 1963 को आजमगढ़ जिले के गलवारा गांव में राम किशन चौहान के यहां हुआ था (Dara Singh Chauhan Age). उन्होंने दिशा चौहान से शादी की (Dara Singh Chauhan Wife), उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं (Dara Singh Chauhan Children).

2015 में, भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद, उन्हें भाजपा ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया और मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया. उन्होंने मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता और इस निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार भाजपा की उपस्थिति दर्ज कराई लिहाजा वह यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए. इससे पहले, उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. वह 1996-2000 तक राज्यसभा सदस्य रहे. 2000-2006 तक राज्यसभा में उनका दूसरा कार्यकाल रहा. 2009-2014 तक 15वीं लोकसभा में संसद सदस्य रहे. 2017 से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा में मौजूदा विधायक हैं और 2017-2022 तक योगी आदित्यनाथ सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री रहे (Dara Singh Chauhan Political Career).
 

और पढ़ें
Follow दारा सिंह चौहान on:

दारा सिंह चौहान न्यूज़

Advertisement
Advertisement