scorecardresearch
 
Advertisement

डार्क वेब

डार्क वेब

डार्क वेब

इंटरनेट पर दुनिया भर के गैर कानूनी काम भी धड़ल्ले से होते हैं. इसे डार्क वेब कहा जाता है (Dark Web). डार्क वेब इंटरनेट का एक छिपा हुआ हिस्सा है जिसे नियमित सर्च इंजनों द्वारा इंडेक्स नहीं किया जाता है और जिसे 'टोर' जैसे विशेष ब्राउजर्स के माध्यम से एक्सेस किया जाता है. यह कानूनी और अवैध दोनों तरह की गतिविधियों को होस्ट करता है, जिससे स्कैम और अवैध कंटेंट का खतरा बना रहता है.

कई हैकर इस तरह के काम व्यक्तिगत रूप से या किसी और के लिए करते हैं. ऐसे ग्रुप में एक्सडेडिक, हैकफोरम, ट्रोजनफोर्ज, मजाफाका, डार्कडे और द रियलडील डार्कनेट बाजार शामिल हैं. कुछ को तो स्पष्ट रूप से पीडोफाइल को ट्रैक करने और जबरन वसूली करने के लिए जाना जाता है. वित्तीय संस्थानों और बैंकों के लिए साइबर क्राइम और हैकिंग सर्विसेज भी डार्क वेब के अंतर्गत आते हैं. 

और पढ़ें

डार्क वेब न्यूज़

Advertisement
Advertisement