scorecardresearch
 
Advertisement

दर्शन | एक्टर

दर्शन | एक्टर

दर्शन | एक्टर

अभिनेता दर्शन (Darshan, Actor) कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स हैं. उनको 12 जून 2024 को एक मर्डर केस के सिलसिले में बेंगलुरु में कामाक्षीपाल्या पुलिस ने अरेस्ट किया है और 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. 

उनकी हिट फिल्मों में 'करिया', 'गज', 'नवग्रह' और 'यजमान' शामिल है. वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक पॉपुलर एक्टर हैं. 2012 में आई फिल्म 'क्रांतिवीर सांगोली रायन्ना' में उन्हें 19वीं सदी के योद्धा का किरदार निभाने के लिए 'बेस्ट एक्टर' का कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला था.

दरअसल चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका स्वामी को, सुमनहल्ली ब्रिज पर मृत पाया गया था. इस मामले में पुलिस ने रेणुका की मां की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया और अब इस संबंध में दर्शन को गिरफ्तार किया है. दर्शन को मैसूर में उनके फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया.

मृतक रेणुका कामाक्षीपाल्या का निवासी था. जानकारी के अनुसार, रेणुका पर ये आरोप लगाया गया है कि उसने दर्शन की पत्नी को अपमानजनक मैसेज भेजे थे. बताया जा रहा है कि रेणुका की हत्या, दर्शन की पत्नी पवित्रा गौड़ा को मैसेज करने के बाद हुई (Renuka Murder Case, Darshan).

दर्शन की दो पत्नियां हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम विजयलक्ष्मी है और पवित्रा गौड़ा दूसरी पत्नी हैं.

ये मर्डर 9 जून को रिपोर्ट किया गया. मामले की जांच चल रही है.

और पढ़ें

दर्शन | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement