scorecardresearch
 
Advertisement

दर्शन कुमार

दर्शन कुमार

दर्शन कुमार

दर्शन कुमार, अभिनेता

दर्शन कुमार (Darshan Kumar) एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अभिनय करते हैं. उनका असली नाम दर्शन गंडास (Darshan Gandas) है. 

दर्शन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में रीलिज हुई फिल्म मैरी कॉम (Mary Kom) से की, जिसमें वो अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ मुख्य भूमिका में थें (Darshan Kumar Debut Film). वह 2003 में सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) में भी एक सहायक भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा, उन्होंने टीवी सीरीज देवों के देव.. महादेव में शुक्राचार्य को दानव के गुरु की भूमिका निभाई है (Darshan Kumar in TV series). वो फिल्म NH10 में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ भी नजर आए थे. इस फिल्म के लिए दर्शन को नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए गिल्ड फिल्म पुरस्कार का नामांकन मिला और एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आईफा अवार्ड जीता (Darshan Kumar Awards). 2022 में रीलिज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया.

 

दर्शन कुमार का जन्म 1 सितंबर 1986 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Darshan Kumar Age). वो दक्षिण दिल्ली के किशनगढ़ गांव (Kishangarh Village, South Delhi) के एक जाट (Jaat) हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी दिल्ली के स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है (Darshan Kumar Education). 24 साल की उम्र में वह मुंबई चले गए और पांच साल तक सहज थिएटर ग्रुप के साथ काम किया.
 

और पढ़ें
Follow दर्शन कुमार on:
Advertisement
Advertisement