scorecardresearch
 
Advertisement

दर्शन रावल

दर्शन रावल

दर्शन रावल

दर्शन रावल, गायक

दर्शन रावल (Darshan Raval, Palyback Singer) एक भारतीय गायक, संगीतकार और गीतकार हैं. उनकी पहली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति रियलिटी शो, इंडियाज रॉ स्टार (India's Raw Star) में थी. उन्हें 2017 के अहमदाबाद टाइम्स  (Ahmedabad Times) मोस्ट डिजायरेबल मैन के रूप में भी चुना गया था. इंडियाज रॉ स्टार के दौरान उनका पहला स्वतंत्र गीत मेरी पहली मोहब्बत था और तेरा ज़िक्र जो YouTube पर लगभग 200 मिलियन बार देखा गया.

दर्शन का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था (Darshan Raval Birth). उनके माता पिता राजल रावल और राजेंद्र रावल हैं (Darshan Raval Parents). रावल की स्कूली शिक्षा अगमदाबाद से ही हुई है (Darshan Raval Education). 

2019 की शुरुआत में, उन्होंने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का टाइटल ट्रैक गाया. 2020 में, उन्होंने मेहरामा, असल में, भुला दूंगा, सारी की सारी 2.0, तेरे नाल, एक तरफा, इस कदर, दिल मेरा ब्लास्ट, और रब्बा महर कारी सहित कई गाने रिलीज किए. उन्होंने 2020 में अपना पहला एल्बम, जुदाइयां भी रिलीज किया. रावल ने प्रेम रतन धन पायो, तेरा सुरुर, सनम तेरी कसम, लवयात्री, मित्रों, लव आज कल और फिल्म तड़प के लिए गीत गाए हैं (Darshan Raval Songs).
 

और पढ़ें
Follow दर्शन रावल on:
Advertisement
Advertisement