scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की हाउसिंग स्कीम 2024 लॉन्च हो गई है. DDA आवास योजना 2024 का तहत लगभग 40,000 आवास की बुकिंग होगी. जिसमें किफायती, मध्यम आय और उच्च आय वर्ग के फ्लैट शामिल हैं. अपार्टमेंट 11.5 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे (DDA Housing Scheme 2024).

अपनी बिना बिकी इन्वेंट्री को कम करने और राजधानी शहर में किफायती घरों की मांग को पूरा करने के लिए DDA योजनाएं लेकर आया है. जिसमें डीडीए सस्ता घर आवास योजना, 2024 - के तहत लगभग 34,000 फ्लैट, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जा रहे हैं. 11.5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत वाले ये फ्लैट उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, रोहिणी, नरेला और लोकनायकपुरम में स्थित हैं. निम्न आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए बनाए गए ये फ्लैट रियायती दर पर दिए जा रहे हैं.

DDA जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 में करीब 5,400 फ्लैट ऑफर किए जा रहे हैं, जिन्हें उच्च आय वर्ग (HIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और LIG में बांटा गया है. जसोला, नरेला और लोकनायकपुरम जैसे प्रमुख इलाकों में स्थित फ्लैटों की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है.

इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त से होगा, और फ्लैट की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी. 31 मार्च 2025 तक ये स्कीम ओपन रहेगी.

 

और पढ़ें

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 न्यूज़

Advertisement
Advertisement