दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की हाउसिंग स्कीम 2024 लॉन्च हो गई है. DDA आवास योजना 2024 का तहत लगभग 40,000 आवास की बुकिंग होगी. जिसमें किफायती, मध्यम आय और उच्च आय वर्ग के फ्लैट शामिल हैं. अपार्टमेंट 11.5 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे (DDA Housing Scheme 2024).
अपनी बिना बिकी इन्वेंट्री को कम करने और राजधानी शहर में किफायती घरों की मांग को पूरा करने के लिए DDA योजनाएं लेकर आया है. जिसमें डीडीए सस्ता घर आवास योजना, 2024 - के तहत लगभग 34,000 फ्लैट, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जा रहे हैं. 11.5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत वाले ये फ्लैट उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, रोहिणी, नरेला और लोकनायकपुरम में स्थित हैं. निम्न आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए बनाए गए ये फ्लैट रियायती दर पर दिए जा रहे हैं.
DDA जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 में करीब 5,400 फ्लैट ऑफर किए जा रहे हैं, जिन्हें उच्च आय वर्ग (HIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और LIG में बांटा गया है. जसोला, नरेला और लोकनायकपुरम जैसे प्रमुख इलाकों में स्थित फ्लैटों की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है.
इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त से होगा, और फ्लैट की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी. 31 मार्च 2025 तक ये स्कीम ओपन रहेगी.
DDA Flats: कीमत की बात करें तो दिल्ली में फ्लैटों की शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये है. ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी में कुल 6810 फ्लैट्स हैं. जबकि कुल 769 एमआईजी फ्लैट्स हैं.
केंद्र सरकार 'जहां झुग्गी, वहीं मकान स्कीम' के तहत ये फ्लैट देने जा रही है. स्वाभिमान फ्लैट के नाम से 1645 नए मकान बनाए गए हैं. नए साल पर 3 जनवरी को पीएम मोदी इन घरों की चाबियां झुग्गियों में रहने वाले लोगों को देंगे. इन फ्लैट्स का निर्माण डीडीए ने किया है.
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की अध्यक्षता में हुई DDA की बैठक में दिल्ली के निवासियों, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सबसे गरीब लोगों की आवास की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कई निर्णय लिए गए. प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने की मंजूरी दी है.
DDA Housing Scheme 2024 : डीडीए की Sasta Ghar और Madhyam Vargiya Housing स्कीम को मिला ये रिस्पांस राजधानी दिल्ली में किफायती और मध्यम आय वाले आवास विकल्पों की मजबूत डिमांड को प्रदर्शित करते हैं.
DDA Flats: इस बार सबसे ज्यादा 'सस्ता घर' स्कीम के तहत 34177 फ्लैट्स हैं, जिसकी कीमत 11.90 लाख से 25.6 लाख रुपये तक है. रोहिणी में कुल 726 फ्लैट्स हैं, जो सभी LIG हैं. सबसे ज्यादा सस्ता घर नरेला में उपलब्ध हैं. ये फ्लैट्स 'पहले आओ, पहले पाओ' स्कीम के तहत बेचे जाएंगे.
अगर आप दिल्ली में सपनों का घर बसाना चाहते हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की हाउसिंग स्कीम लॉन्च हो गई है. कुल 39,881 फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. देखें वीडियो.
DDA के मुताबिक इन स्कीम के तहत फ्लैट्स आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये लगेगा, जबकि EWS कैटेगरी के फ्लैट की बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये जमा कराना होगा.
DDA Housing Schemes: दिल्ली में अपने घर का सपना संजोने वाले लोगों के लिए आज दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एक शानदार आवासीय स्कीम लॉन्च कर रहा है. इसके तहत लगभग 40,000 फ्लैटों के लिए लोग आवेदन कर रहे हैं जिनमें से अधिकांश वर्षों से बिक नहीं पाएं हैं.
First Come First Serve: आसान शब्दों में कहें पर पहले ग्राहकों को DDA फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन पहले होगा, उन्हें पहले मौका मिलेगा. फिर बुकिंग विंडो खुलेगी. बुकिंग करते ही घर ग्राहक का होगा जाएगा.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने तीन हाउसिंग स्कीम्स को रक्षाबंधन के अवसर पर 19 अगस्त को लॉन्च करने का ऐलान किया है. कम आय वाले लोगों को सिर्फ 11.50 लाख रुपये में घर मिलेगा. तीनों स्कीम्स में 15,000 फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे.