दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से पांच बार के सांसद हैं. वे 2024 में रोहतक से लोकसभा के सांसद चुने गए. हुड्डा हरियाणा से राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. वे कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. 2005 में राजनीति में प्रवेश करने के समय हुड्डा सबसे कम उम्र के सांसद थे. वे इंडियन एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख प्रकाशनों में भारतीय अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर अक्सर लिखते हैं.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 4 जनवरी 1978 को हुआ था. उन्होंने राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य नाथूराम मिर्धा की पोती श्वेता मिर्धा से विवाह किया है. उनकी बड़ी बहन ज्योति मिर्धा राजस्थान के नागौर से कांग्रेस की पूर्व सांसद हैं. श्वेता और दीपेंद्र का एक बेटा केसरवीर है.
हुड्डा की शादी पहले गीता ग्रेवाल से हुई थी, 2005 में उनका तलाक हो गया था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने दिल्ली पहुंचे. उनका कहना इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. वहीं, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आम आदमी पार्टी पर लगाया बीजेपी की B टीम होने का आरोप भी लगाया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
हरियाणा चुनाव में हार के कारणों की जांच के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है. दो सदस्यीय इसके पैनल के सामने एक से बढ़कर एक दास्तानें, शिकायतें और आपबीती आ रही है. सवाल ये है कि क्या कांग्रेस ऐसे सभी फीडबैक से कोई सबक लेगी? लगता तो नहीं.
राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के बारे में कहा है कि पार्टी के कुछ नेताओं ने अपने व्यक्तिगत हित को पार्टी से ऊपर रखा. हालांकि राहुल गांधी की यह बात पार्टी में कई नेताओं के लिए फिट बैठती है. पर इसे समझा हुड्डा परिवार के लिए ही जा रहा है. आखिर किसी को तो बलि का बकरा बनाना ही है. आइये देखते हैं कि हुड्डा परिवार का कांग्रेस में क्या भविष्य है?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी नहीं आए हैं कि जुबानी जंग का नया चैप्टर शुरू हो गया है. दीपेंद्र हुड्डा जलेबी पर भिड़ गए तो वहीं सीएम सैनी ने सरकार गठन को लेकर कहा है कि हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं, सारे इंतजाम हैं. सीएम सैनी नतीजों से पहले किन इंतजामों की बात कर रहे हैं?
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधीजी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाकर उसी गोहाना के जलेबी का डिब्बा आपके पास भी हम याद से 8 की शाम को हम ज़रूर भेजेंगे.
हरियाणा में कांग्रेस जीती तो सीएम कौन बनेगा, इस सवाल के जवाब में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का एक सिस्टम रहा है कि जब कांग्रेस को जनादेश मिलता है तो पार्टी प्रजातांत्रिक तरीके से फैसला लेती है. इसमें कांग्रेस हाईकमान का आखिरी फैसला होता है. शीर्ष नेतृत्व की ओर से ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाते हैं. जो विधायकों से मिलते हैं उनकी भावनाएं जानते हैं, वह अपनी बात केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाते हैं. इसके बाद हाईकमान फैसला लेता है.
'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की. कुमारी सैलजा की नाराजगी की खबरों और कांग्रेस के सीएम फेस के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की अपनी एक प्रक्रिया है और उसी के तहत सबकुछ तय होता है. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है, प्रचंड बहुमत से हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. देखें ये वीडियो.
'Panchayat Aaj Tak Haryana 2024: पंचायत आजतक हरियाणा 2024' में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए. क्या आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी और क्या पार्टी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हो पायेगी. देखें ये वीडियो.
हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आजतक के 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' का मंच सजा. इस आयोजन के सेशन 'हरियाणा में हुड्डा राज' में कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायत आजतक में शिरकत की और तमाम सवालों के जवाब दिए. देखिए VIDEO