scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से पांच बार के सांसद हैं. वे 2024 में रोहतक से लोकसभा के सांसद चुने गए. हुड्डा हरियाणा से राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. वे कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. 2005 में राजनीति में प्रवेश करने के समय हुड्डा सबसे कम उम्र के सांसद थे. वे इंडियन एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख प्रकाशनों में भारतीय अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर अक्सर लिखते हैं.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्म 4 जनवरी 1978 को हुआ था. उन्होंने राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य नाथूराम मिर्धा की पोती श्वेता मिर्धा से विवाह किया है. उनकी बड़ी बहन ज्योति मिर्धा राजस्थान के नागौर से कांग्रेस की पूर्व सांसद हैं. श्वेता और दीपेंद्र का एक बेटा केसरवीर है.

हुड्डा की शादी पहले गीता ग्रेवाल से हुई थी, 2005 में उनका तलाक हो गया था.

और पढ़ें

दीपेंद्र सिंह हुड्डा न्यूज़

Advertisement
Advertisement