scorecardresearch
 
Advertisement

दीपिका सिंह

दीपिका सिंह

दीपिका सिंह

Actress

दीपिका सिंह

दीपिका सिंह गोयल (Deepika Singh Goyal) एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं. उन्होंने टीवी सारीज 'दिया और बाती हम' में संध्या राठी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. स्टारप्लस पर प्रशारित होता था (Deepika Singh Debut in TV). उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' भी मुख्य भुमिका निभीई थी. अब दीपिका बॉलीवुड में भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली हैं (Deepika Singh Bollywood). 

2018 में उन्हें द रियल 'सोलमेट' नाम से वेबसीरीज में भुमिका निभाई और वह 2014 और 2019 में एकताand कपूर की बॉक्स क्रिकेट लीग की प्रतियोगी भी बनीं. 2019 में, दीपिका ने टेलीविजन अभिनय में वापसी की. उन्होंने कलर्स टीवी के शो 'कवच... महाशिवरात्रि' में जुड़वां बहनों संध्या और साक्षी पटवर्धन की दोहरी भूमिका निभाई (Deepika Singh TV Career).

दीपिका सिंह का जन्म 26 जुलाई 1989 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Deepika Singh Age). उन्होंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स पूरा किया. सिंह शास्त्रीय ओडिसी नृत्य शैली का प्रशिक्षण ले रही हैं (Deepika Singh Education).

सिंह ने 2 मई 2014 को अपने टेलीविजन शो निर्देशक, रोहित राज गोयल (Rohit Raj Goyal) से शादी की (Deepika Singh Hus). मई 2017 में उनके एक बेटा हुआ और दीपिका ने अभिनय से एक छोटा सा ब्रेक लिया (Deepika Singh Son).

और पढ़ें
Follow दीपिका सिंह on:

दीपिका सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement