scorecardresearch
 
Advertisement

देहरादून

देहरादून

देहरादून

देहरादून

देहरादून (Dehradun) भारत के राज्य उत्तराखंड  की राजधानी और एक जिला है. यह गढ़वाल मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,088 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

देहरादून जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) और 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Assembly Constituency). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक देहरादून की जनसंख्या (Population) लगभग 17 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 549 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 902 है. इस जिले की 84.25 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 89.40 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 78.54 फीसदी है (literacy).

देहरादून की स्थापना 1699 में हुई थी. कहा जाता है कि सिक्खों के गुरु रामराय किरतपुर को टिहरी नरेश ने कुछ गांव दान में दिए दिए थे. यहां उन्होंने 1699 ई. में मुगल मकबरों से मिलता-जुलता मन्दिर बनवाया जो आज तक प्रसिद्ध है. पुराणों के अनुसार तो लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने पर हनुमान जी जिस पर्वत से औषधियां लाए थे वह देहरादून में ही है. वाल्मिकी रामायण में इस पर्वत को महोदय कहा गया है (History).

इस जिले मौजूद संस्थानों में सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों में इंडियन मिलिटरी ऐकडमी (भारतीय सैन्य अकादमी) प्रमुख है. भारतीय सेना के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए ये देश का प्रमुख प्रशिक्षण स्कूल है. आईएमए (IMA) की स्थापना 1922 में हुई लेकिन इसका उदघाटन 1 अक्टूबर 1932 को हुआ था (Tourist places).          

देहरादून दृष्टिबाधितों के लिए स्थापित पहली और एकमात्र राष्ट्रीय स्तर की संस्था राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान (एन.आइ.वी.एच.) भी स्थित है. यहाँ दृष्टिबाधित बच्चों के लिए स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, ब्रेल पुस्तास्तलय एवं ध्वन्यांकित पुस्तकों का पुस्तकालय भी है (National Institute of Visually Handicapped NIVH).

देहरादून में पूरे देश में मशहूर दून स्कूल भी स्थित है. इस स्कूल की स्थापना 1935 में हुई और इसकी गिनती भारत के सबसे अच्छे आवासीय विद्यालयों में की जाती है (Doon School).

देहरादून जिले में स्थित मशहूर पर्यटक स्थलों में मसूरी और चकराता खास हैं. मसूरी एक हिल स्टेशन है जिसे “पहाड़ों की रानी” भी कहा जाता है. चकराता एक शांत पहाड़ी इलाका है जहां पर्यटक स्कीइंग और ट्रेकिंग करने के लिए जाते हैं (Hill Stations).
 

और पढ़ें

देहरादून न्यूज़

Advertisement
Advertisement