scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक मास रैपिड ट्रांज़िट (एमआरटी) प्रणाली है जो भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर शहरों गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और बहादुरगढ़ को जोड़ती है. यह दिल्ली- एनसीआर (Delhi NCR) की मेट्रो परिवहन व्यवस्था है, जिसे दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड संचालित करता है. इसकी शुरुआत 25 दिसंबर 2002 को की गई थी (Delhi Metro starts). मेट्रो ट्रेन की अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा रखी गयी है (Delhi Metro Maximum Speed). यह हर स्टेशन पर लगभग 20 सेकेंड के लिए रुकती है (Delhi Metro Stopage).

दिल्ली मेट्रो की सभी ट्रेनों का निर्माण दक्षिण कोरिया की कंपनी रोटेम (ROTEM) ने किया है. 

दिल्ली मेट्रो 10 कलर-कोड के तहत संचालित किया गया है, जैसे येलो लाइन, रेड लाइन, मेजेंटा लाइन (Delhi Metro Colour Code). यह 255 स्टेशनों को जोड़ती हैं. इसकी कुल लंबाई 348.12 किलोमीटर है. यह भारत में सबसे बड़ी और व्यस्ततम मेट्रो रेल प्रणाली है. इस प्रणाली में ब्रॉड-गेज और मानक-गेज दोनों का उपयोग करते हुए अंडरग्रीउंन, एटी-ग्रेड और हाई स्टेशन से जोड़ा गया है. दिल्ली मेट्रो रोज 2,700 से अधिक यात्राएं संचालित करती है, जो लगभग 05:30 बजे सुबह शुरू होती है और 11:30 बजे रात तक चलती है (Delhi Metro Running Time).

दिल्ली मेट्रो का निर्माण 1998 में शुरू हुआ और रेड लाइन पर पहला एलिवेटेड ट्रेन शाहदरा से तीस हजारी के बीच 25 दिसंबर 2002 को चलाया गया (First Delhi Metro). येलो लाइन पर पहला अंडरग्रउंड ट्रेन विश्व विद्यालय से कश्मीरी गेट तक 20 दिसंबर 2004 को चलाया गया. मेट्रो नेटवर्क के विकास को चरणों में विभाजित किया गया था. 3 लाइनों वाला पहला चरण 2006 तक पूरा हो गया था और दूसरा चरण 2011 में पूरा हो गया था. तीसरा चरण 2022 के अंत तक पूरा हो गया. चौथे चरण के तहत निर्माण औपचारिक रूप से 30 दिसंबर 2019 को शुरू किया गया था.

और पढ़ें

दिल्ली मेट्रो न्यूज़

Advertisement
Advertisement