scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी

Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली युनिवर्सिटी (DU), भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित एक कॉलेजिएट सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना 1922 में केंद्रीय विधानसभा के एक अधिनियम द्वारा की गई थी और इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) प्रतिष्ठित संस्थान (IoE) के रूप में मान्यता दी (Delhi University Foundation) . एक कॉलेजिएट विश्वविद्यालय के रूप में, इसके मुख्य कार्यों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों और इसके कॉलेजों के बीच विभाजित किया गया है. इसकी स्थापना के समय तीन कॉलेजों, दो संकायों और 750 छात्र हुआ करते थे. दिल्ली विश्वविद्यालय तब से भारत का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा संस्थान और दुनिया में सबसे बड़ा संस्थान बन गया है. 

डीयू के 16 संकाय और 86 विभाग अपने उत्तर और दक्षिण कैपंसों में बांटा गया हैं. इसमें 77 घटक कॉलेज और पांच अन्य संस्थान हैं (DU North and South Campuses). भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President of India) विश्वविद्यालय के कुलपति (University Chancellor) के रूप में कार्य करते हैं और भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर (Pro Chancellor) हैं.

डीयू में 132,435 नियमित छात्र, जिनमे 114,494 स्नातक और 17,941 स्नातकोत्तर के हैं. गैर-औपचारिक शिक्षा कार्यक्रमों में 261,169 छात्र हैं (DU Students). दिल्ली युनिवर्सिटी के केमिस्ट्री, जियोलॉजी, जूलॉजी, सोशियोलॉजी और हिस्ट्री विभागों को सेंटर्स ऑफ एडवांस्ड स्टडीज का दर्जा दिया गया है. इसके अलावा, विश्वविद्यालय के कई विभागों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के सम्मान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विशेष सहायता कार्यक्रम के तहत अनुदान प्राप्त होता है (Delhi University Departments).

वर्ष 2022 से DU ने CUET यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर प्रवेश देगा. पहले 12वीं प्रतिशत अंक के आधार पर प्रवेश दिया जाता था और अब 12वीं कक्षा के प्रतिशत अंक समान CUET स्कोर हासिल करने वाले छात्रों के लिए टाई-ब्रेकर के रूप में कार्य करेंगे (Entrance Exam DU Admission 2022).

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध 91 कॉलेज हैं, जो पूरे दिल्ली में फैले हुए हैं. नई दिल्ली के मध्य भाग में स्थित जाकिर हुसैन कॉलेज 300 साल की विरासत के साथ दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है (Zakir Hussain College, Delhi).

दिल्ली विश्वविद्यालय के 20 कॉलेज छात्रों को छात्रावास की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन यह सुविधा एक खास संख्या में कॉलेजों तक सीमित है. छात्रावासों का आवंटन भी योग्यता के आधार पर किया जाता है (DU Hostels). 

 

और पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी न्यूज़

Advertisement
Advertisement