scorecardresearch
 
Advertisement

देवभूमि द्वारका

देवभूमि द्वारका

देवभूमि द्वारका

देवभूमि द्वारका


देवभूमि द्वारका (Devbhumi Dwarka) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक नव निर्मित जिला है. यह जिला गुजरात राज्य के कच्छ की खाड़ी के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है. गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जामनगर जिले को विभाजित करके 15 अगस्त 2013 को देवभूमि द्वारका को एक नया जिला बनाने की घोषणा की थी. इसका प्रशासनिक मुख्यालय खम्भालिया है. इस जिले का क्षेत्रफल 4,051 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

देवभूमि द्वारका जिला के अंतर्गत 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं (Assembly Constituency). 

जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक देवभूमि द्वारका जिले की जनसंख्या (Population) 7 लाख से ज्यादा है. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 938 महिला है. इस जिले की 69 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Devbhumi Dwarka Literacy).
            
6ठी से 7वीं शताब्दी में बने द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) के कारण द्वारका तीर्थ की दृष्टि से बेहद महत्व है. यह ‘भगवान कृष्ण’ का निवास स्थान था जिसे ‘रणछोड़जी’ के नाम से भी जाना जाता है. यह महत्वपूर्ण ‘चारधाम’ स्थलों में से एक है और ‘सप्त-पूरियों’ ‘द्वारवती’ के रूप में द्वारका का संस्कृत नाम हिंदुओं का सबसे पवित्र है. 

द्वारका जिला कच्छ की खाड़ी और अरब सागर के तट पर बसा है. मुख्य शहर से लगभग 1.5 किमी दूर द्वारका का अपना रेलवे स्टेशन है. द्वारका में रातें सर्द होती हैं, गर्मियां काफी गर्म होती हैं. द्वारका बंधनी, कपड़े पर लोक कला, पटोला सिल्क साड़ी, कढ़ाई के साथ हस्तशिल्प की वस्तुएं आदि की खरीदारी के लिए अच्छी जगह है (Geographical Location of Devbhumi Dwarka)
 

द्वारकाधीश का जगत मन्दिर यहां का प्रमुख दर्शनीय स्थल है. पुरातत्व विभाग की राय के अनुसार गोमती तट पर स्थित भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर 1200 साल पुराना है. इसके अलावा शारदापीठ (Shardapith) एक अन्य महत्वपूर्ण स्थल है. 8वीं शताब्दी के अंत और 9वीं शताब्दी के प्रारंभ में श्री जगदगुरु आदि शंकराचार्य जी ने शारदापीठ की स्थापना की थी जो कि आदि शंकराचार्य जी के 4 मठों में से एक मठ है (Tourist Places of Devbhumi Dwarka).
 

और पढ़ें

देवभूमि द्वारका न्यूज़

Advertisement
Advertisement