देवदत्त नागे (Devdatta Nage) एक अभिनेता हैं. उन्हें ज़ी मराठी धारावाहिक 'जय मल्हार' में भगवान खंडोबा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. नागे का जन्म 5 फरवरी 1981 को महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले में हुआ था (Devdatta Nage Born).
उन्होंने कलर्स टीवी के धारावाहिक 'वीर शिवाजी' से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी. साथ ही, 'लागी तुझसे लगन' में भी सहायक भूमिका में दिखाई दिए. उनके लोकप्रिय धारावाहिकों में 'देवयानी', 'जय मल्हार', 'मृत्युंजय करनाची अमरगाथा', 'कलय तस्मय नमः', 'बाजीराव मस्तानी', 'एक मौ चार भाऊ' शामिल है (Devdatta Nage TV Series).
उन्होंने 2014 में फिल्म 'संघर्ष' से मराठी फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की. उनकी बॉलीवुड फिल्म की शुरुआत 2013 में 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' से की. 2018 में 'सत्यमेव जयते' और 2020 में फिल्म 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में भी नजर आए, जिसमें उन्होंने सूर्याजी मालुसरे की भूमिका निभाई. वह ओम राउत की आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' (2023) में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं (Devdatta Nage Movies).
देवदत्त नागे ने कंचन नागे से शादी की (Devdatta Nage Wife).