देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) बिहार से जनता दल यूनाइटेड के सांसद हैं (JDU MP). वह बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi, Bihar) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. देवेश चंद्र ठाकु बिहार विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष हैं और बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.
उनका जन्म 3 जुलाई 1953 को सीतामढ़ी में हुआ था. उन्होंने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया और चार जिलों- सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और शिवहर को कवर करते हुए तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में चार बार चुने गए. वह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं.
(जन्म 3 जुलाई 1953)
जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दिल की बात जनता को बताई थी, लेकिन उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया. देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि वे सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए काम करते हैं और उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं.
बिहार के सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने यादव और मुस्लमानों पर दिए उनके बयान पर सफाई दी है. बयान पर बवाल मचने के बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा है कि 'हम सबके लिए काम करेंगे, हम यादवों और मुसलमानों का भी काम करेंगे'.'मेरी भावना को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया'.
बिहार के सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ने कहा था कि 22 साल से राजनीति में सक्रिय होने के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा काम यादव और मुस्लिम समाज का किया. लेकिन चुनाव में इन लोगों ने बिना किसी कारण के उन्हें वोट नहीं किया. अगर आगे इस समाज के लोग काम करने आते हैं तो चाय नाश्ता जरूर कराएंगे लेकिन उनका काम नहीं करेंगे.
JDU सांसद देवेश ठाकुर ने अपने विवादित बयान पर अपना पक्ष रखा है. देवेश ठाकुर अपने बयान पर अड़े हुए हैं और कहा कि यह उनकी अभिव्यक्ति की आजादी का मामला है. जान लें कि देवेश ठाकुर ने हाल ही में कहा था कि यादव-मुस्लिम ने उन्हें वोट नहीं दिया इसलिए वह उनके लिए काम नहीं करेंगे.
बिहार के सीतामढ़ी से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नवनिर्वाचित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी संसदीय सीट के यादव और मुसलमानों पर नाराजगी व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं. खुले मंच से इस बाबत वह बोलने से भी नहीं चूके और कहा कि इन दोनों समाज से आने वाले लोगों का मैं काम नहीं करूंगा, सिर्फ चाय-नाश्ता करा कर भेज दूंगा.
बिहार के सीतामढ़ी के RJD सांसद देवेश ठाकुर ने एक बयान में कहा है कि जिन्होंने वोट उन्हें नहीं दिया है वो उनके पास काम लेकर ना आए, और आएंगे तो काम नहीं होगा. देवेश ठाकुर ने यादव, कुशवाहा मुसलमानों को नाम लेकर कहा कि इनका काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पार्टी के लिए वोट किया है. देखें ये वीडियो.