धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) एक राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने 2002 से 2009 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में रारी अब (मल्हनी) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वह जौनपुर जिले के विधायक भी रहे हैं. वह 2009 से 2014 तक 15वीं लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्य के रूप में संसद सदस्य (सांसद) थे.
धनंजय सिंह अपने कथित भ्रष्टाचार और कई मामलों में शामिल होने के कारण जांच के घेरे में हैं और उन्हें पूर्वाचल के बाहुबली राजनेता और माफिया डॉन के रूप में जाना जाता है.
बाहुबली धनंजय सिंह ने जौनपुर में अपने समर्थकों से खास अपील की है. इससे एक दिन पहले ही पत्नी श्रीकला सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चा की जा रही थी.
जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और श्रीकला सिंह की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. श्रीकला बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी हैं. वो बसपा के टिकट पर जौनपुर से चुनावी मैदान में थीं.
उत्तर प्रदेश की जिन 14 सीटों पर 25 मई को मतदान होने जा रहा है वहां इस बार राज्य की राजनीति के धुरंधरों की अग्निपरीक्षा होने वाली है. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की पूरी रणनीति कितने पानी में इस बार पता चल जाएगा.
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज पहली बार यूपी के सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष ने धनंजय सिंह और राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) द्वारा बीजेपी को सहयोग देने के सवाल पर टिप्पणी की.
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. बीते दिन धनंजय सिंह ने अपने आवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बुलाया, जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की.
Jaunpur News: धनंजय सिंह ने संविधान पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार संविधान बदलने वाली बात कहता है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. संविधान में समय-समय पर संशोधन जरूर होते रहे हैं. विपक्षी दलों का ये अपना नरेटिव है.
बाहुबली धनंजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार शाम को बैठक की और फिर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के समर्थन का ऐलान कर दिया. कुछ दिनों पहले बहुजन समाज पार्टी ने उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी का जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट काट दिया था.
यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट चर्चा में है. यहां से बीएसपी उम्मीदवार रहीं बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट पार्टी ने काट दिया है. इसी बीच खबर सामने आई है कि सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की प्रॉपर्टी खरीद के मामले में श्रीकला के खिलाफ लोकायुक्त और ED से शिकायत की गई है. ऐसे में श्रीकला रेड्डी के चुनाव से पीछे हटने को ईडी से की गई शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है.
सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की प्रॉपर्टी खरीद के मामले में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला की लोकायुक्त और ED से हुई शिकायत सामने आई है. जौनपुर के रहने वाले कृपाशंकर यादव ने ED के डायरेक्टर और उत्तर प्रदेश लोकायुक्त से ये शिकायत की थी.
Jaunpur News: श्रीकला रेड्डी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि 'जौनपुरवासियों के रहते दुनिया का कोई व्यक्ति मेरे आत्मबल को नहीं तोड़ सकता. सत्ता, सरकारें और पार्टियां हमसे (जनता) हैं, हम उनसे नहीं.'
Jaunpur News: श्रीकला रेड्डी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि 'जौनपुरवासियों के रहते दुनिया का कोई व्यक्ति मेरे आत्मबल को नहीं तोड़ सकता. सत्ता, सरकारें और पार्टियां हमसे (जनता) हैं, हम उनसे नहीं.'
पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी के चुनाव लड़ने के सपनों पर पानी फिर गया है. अपहरण, जबरन वसूली और आपराधिक साजिश के 2020 के एक मामले में पहले धनंजय सिंह को सजा सुनाई गई, उसके बाद अब बसपा ने उनकी पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया है. जौनपुर सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख भी निकल गई है. हालांकि, जानकारों का कहना है कि अगर धनंजय सिंह की पत्नी जौनपुर सीट से चुनाव लड़ती तो बीजेपी उम्मीदवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती थीं.
जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट कट चुका है. कुछ लोग कह रहे हैं कि धनंजय सिंह खुद पीछे हट गए हैं. तो कुछ लोग इसे बीएसपी की रणनीति बता रहे हैं. अब चूंकि बीएसपी ने कई सीटों पर प्रत्याशी बदलने का काम किया है इसलिए पार्टी पर आरोप तो लगेंगे ही.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर अपना टिकट बदल दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां से निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर श्रीकला रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा था. अब श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर एक बार फिर श्याम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतर दिया गया है.
इधर देश में दो बड़े बाहुबली नेता धनंजय सिंह और अनंत सिंह को अदालत से जमानत मिली. और उधर चर्चा छिड़ गई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल सकती है.
जौनपुर लोकसभा सीट चर्चा में है. बसपा ने नामांकन के आखिरी दिन यहां से अपना प्रत्याशी से बदल दिया है. मायावती की पार्टी ने जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर फिर से श्याम सिंह यादव को दे दिया है.
धनंजय सिंह खुद चुनाव से बाहर होना चाहते थे या फिर मायावती ने किसी दबाव में अपना उम्मीदवार बदल दिया? दरअसल इस रहस्य से पर्दा उठना बाकी है, लेकिन जौनपुर में इस वक्त जो चर्चा है उसके पीछे कई थ्योरी काम कर रही हैं.
बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने दावा किया है कि देर रात मायावती जी का फोन आया और कहा कि आपको दोबारा वहां से प्रत्याशी बनाया जा रहा है. इस सीट से बसपा ने पहले बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को टिकट दिया था.
जेल से जमानत पर रिहाई मिलने के बाद बाहुबली धनंजय सिंह इन दिनों अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. अब उन्होंने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे ऊपर 10:30 बजे रात में मुकदमा लिखा गया, 3 घंटे के अंदर गिरफ्तारी भी हो गई और इस मामले में मुझे सजा भी सुना दी गई.
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी बाहुबली धनंजय सिंह को रिहाई मिल गई है. उन्होंने आजतक से खास बातचीत की, जहां उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया है और कहा कि इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला फर्जी था. नमामि गंगे के प्रोजेक्ट में क्वालिटी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. देखें वीडियो.
बरेली जेल से छूटने के बाद धनंजय सिंह नैनीताल स्थित कैंची धाम पहुंचे. वहां दर्शन-पूजन के बाद सीधे जौनपुर के लिए निकल गए. देर रात जौनपुर जाते समय रास्ते में वह सीतापुर के पास एक ढाबे पर खाना खाने पर रुके.