scorecardresearch
 
Advertisement

धर्मेन्द्र प्रधान

धर्मेन्द्र प्रधान

धर्मेन्द्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान, राजनेता

धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ओडिशा में भाजपा का एक प्रमुख चेहरा है. वे 2012 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (Atal Bihari Vajpayee government) में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे देवेंद्र प्रधान के बेटे (Son Of  former cabinate Minister Debendra Pradhan,) हैं. इनका जन्म 26 जून 1969 को ओडिशा के तालचेर में हुआ था (Date of Birth). उन्होंने 1997 में मृदुला प्रधान से शादी की (Wife) और उनके दो बच्चे (Children) हैं. 

अपने कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में शामिल हो गए. और उन्हें 1983 में एबीवीपी के सचिव के रूप में चुना गया था. साल 2000 में वे, पल्लल्हारा निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के सदस्य ( Member of the Odisha Assembly ) बनें. उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता और 2004-2009 तक देवगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

प्रधान 2014 में राज्य मंत्री (Minister of State in 2014) के रूप में शामिल हुए और 2017 में उन्हें कैबिनेट रैंक में पदोन्नत किया गया. उन्हें 2019 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas in 2019) मिला. उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के दूसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री (Minister of Petroleum and Natural Gas and Steel ) के रूप में भी काम किया है. 

उन्हें 2011 में पार्टी के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था और 2018 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य (member of Rajya Sabha) के रूप में चुने गए थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) के करीबी सहयोगी प्रधान ने ओडिशा, उत्तराखंड, कर्नाटक और झारखंड में विभिन्न पार्टी गतिविधियों का भी आयोजन किया है. 

इनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @dpradhanbjp नाम से है और फेसबुक  पेज का नाम  Dharmendra Pradhan है. ये इंस्टाग्राम पर dpradhanbjp नाम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

धर्मेन्द्र प्रधान न्यूज़

Advertisement
Advertisement