scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • दिव्येंदु भट्टाचार्य | एक्टर

दिव्येंदु भट्टाचार्य | एक्टर

दिव्येंदु भट्टाचार्य | एक्टर

दिव्येंदु भट्टाचार्य | एक्टर

दिव्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) एक अभिनेता हैं, जो मुख्यतः हिंदी और बंगाली सिनेमा और वेब सीरीज में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 11 दिसंबर 1975 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म "मानसून वेडिंग" से की, जिसमें उन्होंने टेंटमेकर्स का किरदार निभाया. इसके बाद, उन्होंने "देव डी", "ब्लैक फ्राइडे", "लूटेरा", "बी.ए. पास", और "परी" जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा कीं. 

वेब सीरीज की दुनिया में, दिव्येंदु ने "क्रिमिनल जस्टिस" में लायक तालुकदार, "मिर्जापुर" में ललित, "जामताड़ा", "अनदेखी", और "महारानी" जैसी सीरीज में अपने अभिनय से पहचान बनाई है.

हाल ही में, वे "मिशन रानीगंज" और नेटफ्लिक्स सीरीज "द रेलवे मैन" में नजर आए. दिव्येंदु का मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कलाकारों के लिए नए अवसर खोले हैं, जिससे उन्हें व्यापक पहचान मिली है. 

अपने करियर के दौरान, दिव्येंदु ने 50 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, और वे अपने समर्पण और अभिनय कौशल के लिए प्रशंसा प्राप्त कर चुके हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement