scorecardresearch
 
Advertisement

डिजिटल रुपया

डिजिटल रुपया

डिजिटल रुपया

भारत में 1 दिसंबर 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रिटेल यूजर्स के लिए अपना डिजिटल रुपया (Digital Rupee) लॉन्च कर रहा है. इसके आने के बाद कैश लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मौजूदा नोटों की तरह ही इसे यूज किया जा सकेगा लेकिन डिजिटली. E-Rupee एक डिजिटल टोकन की तरह से काम करेगा. 

दरअसल, होलसेल के बाद अब Retail में इस्तेमाल के लिए कल से रिजर्व बैंक के Digital Rupee को देश की कुछ चुनिंदा शहरों में रोलआउट किया जाएगा. इससे पहले 1 नवंबर को इसके होलसेल उपयोग के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वास्तव में ब्लॉकचेन सहित अन्य टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology) पर आधारित करेंसी है. होलसेल डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल जहां वित्तीय संस्थाएं करती हैं, वहीं रिटेल करेंसी का उपयोग आम लोग कर सकते हैं. 

भारतीय करेंसी का डिजिटल स्वरूप E-Rupee को बैंकों के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा. यूजर्स बैंकों द्वारा पेश किए गए और मोबाइल फोन और डिवाइस में स्टोर्ड डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-रुपये के साथ ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसे आसानी से मोबाइल से एक दूसरे को भेज सकेंगे और हर तरह के सामान खरीद पाएंगे. इस डिजिटल रुपया को पूरी तरह से RBI ही रेगुलेट करेगा. जैसे किसी दुकान पर घर का राशन लेने जाते हैं, तो कैश देते है, अब ई-रुपये का इस्तेमाल कर दुकान से ये सब खरीद सकेंगे (Uses of E Digital Rupee). 

RBI पायलट प्रोजेक्ट के रूप में डिजिटल रुपया को 1 दिसंबर 2022 से मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में इसे लॉन्च करेगी (Launching of Digital Rupee) और इसमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल रहेंगे. 

डिजिटल रुपया को ऑनलाइन चेक करने का तरीका ठीक वैसा ही है, जैसे अपने बैंक अकाउंट बैलेंस या फिर मोबाइल वॉलेट बैलेंस चेक करते हैं. इस डिजिटल करेंसी को UPI से जोड़ा जाएगा. इस डिजिटल करेंसी, ई-रूपी को अपने मोबाइल वॉलेट में भी रख सकते है. इसके साथ ही, इसे बैंक मनी या कैश में कन्वर्ट भी किया जा सकेगा (Digital Rupee will Connected with UPI). 

और पढ़ें

डिजिटल रुपया न्यूज़

Advertisement
Advertisement