दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Singh Chautala) अजय सिंह चौटाला के बेटे हैं. दिग्विजय चौटाला एक शक्तिशाली जाट परिवार से हैं. 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में वे डबवाली सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला उनके दादा हैं. उनके परदादा देवी लाल भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री थे. पिता अजय सिंह चौटाला राज्यसभा और लोकसभा सांसद हैं. दिग्विजय चौटाला की मां नैना सिंह चौटाला भी विधायक हैं. दुष्यंत चौटाला उनके भाई हैं. दिग्विजय चौटाला ने 2019 जींद विधानसभा उपचुनाव और 2019 सोनीपत लोकसभा चुनाव लड़ा.
उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड से 12वीं पास की है.
हरियाणा में चौटाला फैमिली के आठ सदस्यों ने चुनाव लड़ा, जिनमें सिर्फ दो को ही जीत मिली. बंसीलाल परिवार के दो लोग एक ही सीट पर आमने-सामने थे, उनमें श्रुति चौधरी चुनाव जीत गईं. इसके अलावा भजनलाल परिवार की बात करें तो पंचकूला सीट से कांग्रेस की टिकट पर चंद्रमोहन ने चुनाव जीता.