सायरा बानो ने बताया कि रफी भाई अपनी आवाज वापस पाने की दुआ करते रहे. दिलीप कुमार उन्हें अदरक और शहद का मिश्रण देते रहे, ये घर में उनकी मां का नुस्खा था. अच्छे बच्चे की तरह रफी भाई ने इसे पिया और इसने चमत्कार किया था. ये घोल पीने से रफी साहब की आवाज लौट आई थी.
जब सनी देओल के डेब्यू से पहले दिलीप कुमार के पास पहुंचे धर्मेंद्र!