दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. उनकी सीमांचल क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. वे पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र से तीन बार के एमएलएसी हैं. जायसवाल 20 साल तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.
दिलीप जायसवाल कलवार जाति से ताल्लुक रखते हैं. जायसवाल ने MSC, MBA, PhD और मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की है. वे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं.
जनता दल (यूनाइटेड) ने पटना स्थित अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर दावा किया कि नीतीश कुमार 2030 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जेडीयू नेताओं के अनुसार, यह पोस्टर 'नीतीश मैजिक' की स्थिरता को दर्शाता है. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सीआरपीएफ जवान आशुतोष मिश्रा के रूप में हुई है. घटना जायसवाल के एमएलसी आवास पर हुई, जहां पुलिस जांच कर रही है. VIDEO
दिलीप जायसवाल एक बार फिर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने बिहार पार्टी चीफ के चुनाव के लिए नामांकन किया था और आज राज्य परिषद की बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर नए बिहार चीफ के नाम का ऐलान करने वाले हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर संकोच नजर आ रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बयान दिया कि मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने का काम पार्टी का पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगा. इससे साफ है कि पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर अलग-अलग राय है. इसके अतिरिक्त, बीजेपी बिहार में सर्वे करवा रही है, जिसके परिणाम के आधार पर आगे की रणनीति पर फैसले लिए जाएंगे. इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को 'पुराना मॉडल' कहते हुए प्रतिस्पर्धा को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है. सीएम पद के लिए संभावित उम्मीदवार की तलाश और भी कठिन हो गई है क्योंकि बीजेपी के साथ साझेदारी में नीतीश कुमार के नेतृत्व की चर्चा चल रही है. लेकिन इस सबके बावजूद, मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बना हुआ है.
सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. उन्होंने कहा है कि 1996 से नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हो रहा है. इसलिए आगे भी काम करते रहेंगे. सम्राट के इस बयान को उथल-पुथल शांत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम के चेहरे पर बयानबाजी शुरु हो गई है. पिछले दिनों नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने ये कहकर मुद्दे को छेड़ दिया था कि नीतीश कुमार सीएम का चेहरा घोषित किया जाए. अब आज बिहार बीजेपी अध्य्क्ष दिलीप जायसवाल के बयान से नया ट्विस्ट आ गया है. जायसवाल ने कहा कि सीएम का चेहरा बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगा. देखें ब्रेकिंग न्यूज़.
सीएम चेहरा घोषित करने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि करने वाला सब ऊपर वाला भगवान है. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार का नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे मगर CM चेहरा कौन होगा यह बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे.
बिहार के पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल के त्यागपत्र में चार शब्दों की वर्तनी संबंधी अशुद्धियां पाई गईं हैं. इस मामले को विपक्ष ने गंभीरता से उठाया है. हालांकि, सरकार की ओर से इसे मात्र टाइपिंग की गलती बताया जा रहा है. जायसवाल को हाल ही में बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इस घटना ने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है.
नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बीजेपी कोटे से सात मंत्रियों के संभावित नाम सामने आए हैं. इस लिस्ट में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा और मोती लाल के साथ ही कविता पासवान के नाम की चर्चा है.