scorecardresearch
 
Advertisement

डिंडोरी

डिंडोरी

डिंडोरी

डिंडोरी

डिंडोरी (Dindori) भारत (India) के मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh) का एक जिला है, जिसे पहले रामगढ़ के नाम से जाना जाता था. इस जिले में एक जिला प्रधान कार्यालय और एक नगर पंचायत है. इसका क्षेत्रफल 7,470 वर्ग किलोमीटर है (Dindori Area). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक डिंडोरी की जनसंख्या (Dindori Population) 7.05 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 94 लोग रहते हैं (Dindori Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 1002 है. इसकी 63.90 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 75.47 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 52.41 फीसदी है (Dindori literacy).

मौर्य, शुंग और कण्व के बाद चालुक्य और चेदि राजवंशों ने मध्य भारत पर शासन किया था. बाद में, हैहयाबंसी के राज्य ने भी 875 ईस्वी से 1042 ईस्वी तक गढ़-मंडला पर शासन किया. रीवा के बघेल राजा के बाद इनके एक नौकर, जधे राव गोंड ने रॉयल्टी की गरिमा हासिल की. गोंड जदुरै, गढ़-मंडला के पहले राजा बने (Dindori History).

डिंडोरी में कई ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थान हैं. कुछ आध्यात्मिक स्थान लक्ष्मण माडवा, कुकर्रामठ, कलचुरी काली मंदिर हैं. कान्हा टाइगर राष्ट्रीय उद्यान 180 किमी और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान जिला मुख्यालय से 140 किमी दूर है. साथ ही घरेलू और विदेशी पर्यटन के साथ डिंडोरी और उसके आसपास विभिन्न स्थान हैं. देवनाला वॉटर फॉल, जगतपुर ट्रेक, चंदा वन ग्राम, डगोना जलप्रपात, नेवसा जलप्रपात डिंडोरी से 14 किमी दूर है (Dindori Tourist Palces).

और पढ़ें

डिंडोरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement