दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं. इससे पहले, वह 2018 में वह बाजेपी में शामिल हुए. इससे पहले वह कांग्रेस के सदस्य थे. 2019 में उन्होंने रायबरेली (Raebareli) सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें दोबारा इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.
वह 2010 से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. 2010 और 2016 में उन्हें कांग्रेस के सदस्य के रूप में और 2022 में बीजेपी के सदस्य के रूप में चुना गया था. उन्होंने 16वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें अन्य बीजेपी उम्मीदवार की तुलना में सबसे अधिक वोट मिले थे. रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला पंचायत परिणामों में बीजेपी की जीत के पीछे एक प्रमुख राजनीतिक नेता के रूप में भी उनका योगदान रहा है.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 22 के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. यूपी के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकने और उनके आवास पर कालिख पोतने के मामले में ये एफआईआर दर्ज की गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह और बीजेपी की सोच महिला विरोधी है. उन्होंने बीजेपी पर महिला विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और मंत्री को अपनी हार से उबरने की सलाह दी.
रायबरेली सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को करीब चार लाख वोटों से हराया है. नतीजों के बाद दिनेश सिंह ने रायबरेली की जनता के लिए ओपन लेटर लिखा है.
रायबरेली सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को करीब चार लाख वोटों से हराया है. नतीजों के बाद दिनेश सिंह ने रायबरेली की जनता के लिए ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं वीकेंड पर छुट्टी पर रहूंगा, यहां राहुल गांधी समस्याएं हल करने बैठेंगे.
उत्तर प्रदेश में कुल 13 विधायकों और 4 एमएलसी ने चुनाव लड़ा था. इसमें से 9 लोगों ने जीत दर्ज की है. वे अब सांसद बनने जा रहे हैं. ऐसे में खाली हुई इन सीटों पर उपचुनाव होंगे. जिसके चलते जल्द ही यूपी में एक बार फिर से सियासी समर देखने को मिलेगा.
Raebareli Lok Sabha Election Result: राहुल गांधी ने रायबरेली से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से शिकस्त दी है. ऐसे में रायबरेली कांग्रेस का गढ़ है, यह बात एक बार फिर साबित हुई.
Raebareli Lok Sabha Election Result: रायबरेली में कांग्रेस के राहुल गांधी ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने बीजेपी के दिनेश प्रताप को 3.90 लाख वोटों से हराया. रायबरेली में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान हुआ था.
Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का मतदान होगा. कौन सी ऐसी पांच सीटें हैं जिन पर सबकी खास नज़र होगी और इन सीटों पर कौन-कौन हैं उम्मीदवार? जानिए इस वीडियो में.
रायबरेली से इस बार सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं. उनकी जगह राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं. रायबरेली में राहुल गांधी की लड़ाई बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. दिनेश प्रताप सिंह 2019 में सोनिया गांधी को अच्छी टक्कर दे चुके हैं. आखिर रायबरेली सीट का समीकरण क्या है? देखें ये वीडियो.
रायबरेली की सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से इस सीट पर आज नामांकन किया. इस बीच दिनेश प्रताप ने राहुल और गांधी को घेरते हुए कहा कि सबको डरो मत कहने वाला कितना डरा है देेख लो.
रायबरेली की सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के नाम का ऐलान कर दिया है. सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके दिनेश प्रताप को फिर से मौका दिया गया है.