scorecardresearch
 
Advertisement

दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) एक अभिनेत्री हैं. उन्होंने रामानंद सागर की टेलीविजन सीरीज 'रामायण' (Ramayan) में देवी सीता की भूमिका निभाई थी. इस सीरीज में लोगों ने देवी सीता के रूप में उनको बहुत पसंद किया. इस भूमिका के लिए उन्हें काफी सराहना मिली (Dipika Chikhlia in Ramayan Series).

दीपिका चिखलिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 की फिल्म 'सुन मेरी लैला' से की थी (Dipika Chikhlia Debut). इस फिल्म में वह अभिनेता राज किरण के साथ नजर आई थीं. उन्होंने अभिनेता राजेश खन्ना के साथ तीन हिंदी फिल्में- रूपए दस करोद, घर का चिराग और खुदाई की (Dipika Chikhlia Hindi Movies).

उन्होंने मम्मूटी के साथ एक मलयालम फिल्म इथिले इनियम वरु (1986) की, उनकी कन्नड़ फिल्म होसा जीवन (1990) और अंबरीश के साथ इंद्रजीत (1989) थीं. उनकी एक तमिल हिट फिल्म, नंगल (1992), है और एक बंगाली फिल्म, आशा ओ भालोबाशा (1989) जो प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ थी (Dipika Chikhlia Movies).

मुंबई में जन्मी दीपिका ने 23 नवंबर 1991 को हेमंत टोपीवाला से शादी की, जो शिंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज कॉस्मेटिक्स के मालिक हैं (Dipika Chikhlia Husband). उनकी दो बेटियां हैं, निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला (Dipika Chikhlia Daughters).

 

और पढ़ें

दीपिका चिखलिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement