scorecardresearch
 
Advertisement

दिशा वकानी

दिशा वकानी

दिशा वकानी

दिशा वकानी 

दिशा वकानी (Disha Vakani) एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री (Film and television actress) हैं. वह टेलीविजन सीरीज तारक मेहता की उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka Oolta Chashmah) में दया जेठालाल गड़ा (Daya Jethalal Gada) के अपने किरदार के लिए मशहूर हैं. 
दिशा वकानी का जन्म 17 अगस्त 1978 को अहमदाबाद, गुजरात के एक जैन परिवार में हुआ था (Disha Vakani age). उन्होंने अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज से ड्रामाटिक्स में ग्रेजुएन किया है (Disha Vakani education). 

उन्होंने अपना करियर एक स्टेज एक्ट्रेस के रूप में कमल पटेल vs धमल पटेल और लाली लीला जैसे गुजराती थिएटर से शुरू किया. वह 2002 में देवदास और 2008 में जोधा अकबर फिल्म में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल में नजर आईं. उन्होंने 2008 से लगातार कई वर्षों तक सब टीवी की सीरीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन गड़ा का किरदार निभाया. इस सीरीज में दिशा के भाई मयूर वकानी उनके ऑन-स्क्रीन भाई सुंदरलाल या सुंदर का किरदार निभा रहे हैं. दिशा ने सितंबर 2017 में मेटनिटी लिव पर जाने के बाद दोबारा वापसी नहीं की. इस टीवी शो को छोड़ने के बाद वह कभी टेलीविजन या सोशल मीडिया पर नजर नहीं आईं (Disha Vakani film and television career).

उन्होंने 24 नवंबर 2015 को मुंबई के मयूर पाडिया नाम के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से शादी की (Disha Vakani Husband) वे 27 नवंबर 2017 को एक बेटी के माता-पिता बने और 24 मई 2022 को इस जोड़े के घर एक लड़के का जन्म हुआ (Disha Vakani children)

और पढ़ें

दिशा वकानी न्यूज़

Advertisement
Advertisement