एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) 2021 की बिग बॉस ओटीटी-1 की विजेता थीं. वह एक मॉडल और डांसर भी हैं, जो कई रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैं. वह एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 की उपविजेता हैं. उन्होंने हॉरर वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स 2' से अपने अभिनय की शुरुआत की.
दिव्या अग्रवाल ने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल की. उन्होंने टेरेंस लुईस डांस अकादमी से नृत्य का प्रशिक्षण लिया और फिर एलिवेट डांस इंस्टीट्यूट नाम से अपनी खुद की डांस एकेडमी चला रही हैं. उन्होंने इलियाना डिक्रूज, सनी लियोन और शिल्पा शेट्टी जैसी कई अभिनेत्रियों को कोरियोग्राफ भी किया है.
उन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया था. 2015 में, उन्होंने 'मिस नवी मुंबई' का खिताब जीता. 2016 में, उन्हें भारतीय राजकुमारी प्रतियोगिता की विजेता का ताज पहनाया गया. उन्होंने मिस टूरिज्म इंडिया इंटरनेशनल भी जीता है.
4 दिसंबर 2022 को उन्होंने व्यवसायी और रेस्तरां मालिक अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली है.
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने इसी साल फरवरी में करोड़पति बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी रचाई थी. अब शादी के 9 महीने बाद दिव्या ने अपनी शादी में पर्पल लहंगा पहनने की वजह बताई. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो फिर से शादी करना चाहती हैं.
इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि अगर उन्हें पता होता कि वो शादी में महाराष्ट्रीयन जूलरी पहनने वाली हैं, तो फिर वो नौवारी साड़ी चुनतीं.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी 2024 को अपने सपनों के राजकुमार अपूर्व पडगांवकर संग शादी रचाई थी. शादी के बाद दिव्या पति संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.
बता दें कि पहले हनीमून के लिए दिव्या भूटान गई थीं. शादी के बाद वो पति संगहर लम्हे को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल की तीन महीने पहले ही बिजनेसमैन अपूर्वा पडगांवकर से शादी हुई थी. 27 मई को उनके इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें गायब दिखीं, तो लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि इनका तलाक हो रहा है.
ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि Big Boss OTT का पहला सीजन जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल चैनल पर आने वाले बिग बॉस में नजर आएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दिव्या को शो से क्यों बाहर रखा गया? शो जीतकर भी क्यों हारा हुआ जताया गया?
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन का खिताब जीत चुकी दिव्या अग्रवाल ने बताया कि किस अग्रेशन के साथ उन्होंने जीत हासिल की थी. बाकी कंटेस्टेंट्स द्वारा अलग कर देने के बावजूद वो स्ट्रॉन्ग कंटेंटर के रूप में उभरी थीं.
वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद दिव्या अग्रवाल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग हुई थी. जिसका असर दिव्या के मेंटल हेल्थ पर भी पड़ा था. उन्होंने कैसे उससे खुद को निकाला एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया.
दिव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- मैंने कोई शोर नहीं मचाया. कोई कमेंट नहीं किया.