scorecardresearch
 
Advertisement

दिव्या खोसला कुमार

दिव्या खोसला कुमार

दिव्या खोसला कुमार

दिव्या खोसला कुमार, अभिनेत्री

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) एक भारतीय अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. दिव्या का जन्म 20 नवंबर 1987 को दिल्ली में हुआ था (Divya Date of Birth). इनके माता पिता दिल्ली के रहने वाले हैं और इनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही हुई है (Divya Khosla Education).

दिव्या ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और 20 साल की उम्र में वो मुंबई आ गईं. यहां उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला और उनकी मुलाकात भूषण कुमार से हुई. उन्होंने 2004 में तेलुगु फिल्म लव टुडे से एक अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने फाल्गुनी पाठक द्वारा गाए पॉप गीत "अय्यो रामा" के एक वीडियो में भी अभिनय किया था. उन्होंने उसी वर्ष फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. दिव्या ने अभिनय से एक लंबा ब्रेक लेते हुए निर्देशन पर ध्यान केंद्रित किया (Divya Khosla Career).

साल 2005 में दिव्या ने टी-सीरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (chairman and managing director of T-Series) भूषण कुमार (Bhushan Kumar) से शादी की और इनके एक बेटा है जिसका जन्म 2011 में हुआ (Divya Khosla Son).

दिव्या ने अगम कुमार निगम, जर्मेन जैक्सन, तुलसी कुमार और कुछ विज्ञापन फिल्मों के लिए संगीत वीडियो का निर्देशन किया. लगभग 20 संगीत वीडियो निर्देशित करने के बाद, दिव्या ने 2014 में अपना पहला निर्देशित फिल्म ‘यारियां’ रीलिज का. दिव्या ने फिल्म में ‘बारिश’, ‘मां’, ‘लव मी थोड़ा’, ‘अल्लाह वरिया’ और ‘जोर लगाके’ सहित 5 गानों को कोरियोग्राफ किया. उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म सनम रे थी, जो फरवरी 2016 को रिलीज हुई थी. दिव्या रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत 2015 की फिल्म रॉय (Roy) के निर्माताओं में से एक हैं (Divya Khosla Directed Movies).

2021 में वह सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम (john Abraham) के साथ प्रमुख भूमिका निभाई है.

वह इंस्टाग्राम पर divyakhoslakumar यूजरनेम से एक्टिव हैं. 

और पढ़ें

दिव्या खोसला कुमार न्यूज़

Advertisement
Advertisement