scorecardresearch
 
Advertisement

दिव्या पाहुजा

दिव्या पाहुजा

दिव्या पाहुजा

Model

गुरुग्राम में हुए दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोपी अभिजीत प्रकाश और इंद्राज को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी अभिजीत सिंह, जो कि होटल का मालिक है, उसे भी गिरफ्तार किया है. पुलिस दिव्या के बॉडी को तलाश कर रही थी. 13 जनवरी 2024 को हरियाणा के फतेहाबाद के टोहना नहर से दिव्या पाहूजा का शव बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

दिव्या पाहुजा एक पूर्व मॉडल थीं. मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी थी. गैंगस्टर की 7 फरवरी 2016 को मुंबई के एक होटल में हत्या कर दी गई थी. हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार होने के सात साल बाद पिछले साल जून में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी.

और पढ़ें

दिव्या पाहुजा न्यूज़

Advertisement
Advertisement