scorecardresearch
 
Advertisement

दीया कुमारी

दीया कुमारी

दीया कुमारी

Deputy CM of Rajasthan

दीया कुमारी (Diya Kumari) राजस्थान की नवनिवर्वाचित उप मुख्यमंत्री हैं. वह राजस्थान के राजघराने से आती हैं. दीया कुमारी 10 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुईं. उन्होंने 2013 में राजस्थान विधानसभा चुनाव सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लड़ा और विधायक बनीं. 2019 में वह राजसमंद से लोकसभा के लिए सांसद चुनी गईं (Diya Kumari MLA Rajasthan).

दीया कुमारी भारत में ब्रिटिश राज के दौरान जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं. उनका जन्म 30 जनवरी 1971 को हुआ था. उनके पिता भवानी सिंह, एक प्रतिष्ठित भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी थें और मां का नाम पद्मिनी देवी है.

दीया कुमारी की शादी नरेंद्र सिंह हुई थी. लेकिन दिसंबर 2018 में उनका तलाक हो गया. इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं.

उन्होंने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने लंदन से डेकोरेशन आर्ट का कोर्स किया.

वह कई संपत्तियों, व्यवसायों, ट्रस्टों और स्कूलों को मैनेज करती हैं, जिनमें जयगढ़ किला, आमेर और दो ट्रस्ट: महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट, जयपुर और जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट,  द पैलेस स्कूल और महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, और तीन होटल- जयपुर में राजमहल पैलेस, माउंट आबू में होटल जयपुर हाउस और जयपुर में होटल लाल महल पैलेस शामिल है. वह सिटी पैलेस, जयपुर में रहती है.

 

और पढ़ें

दीया कुमारी न्यूज़

Advertisement
Advertisement