scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो प्यार | फिल्म

दो और दो प्यार | फिल्म

दो और दो प्यार | फिल्म

सालों तक ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने के बाद विद्या बालन बड़े पर्दे पर दोबारा वापसी करने जा रही हैं. उनकी रोमांटिक कॉमडी फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें विद्या बालन के साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डी'क्रूज और सेंथिल राममूर्ति ने अभिनय किया है. इलियाना डी'क्रूज भी काफी लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी (Do Aur Do Pyaar).

फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है, जो उनके निर्देशन में पहली फिल्म है. फिल्म का निर्माण समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है. 

फिल्म 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.

और पढ़ें

दो और दो प्यार | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement