scorecardresearch
 
Advertisement

डॉक्टर जी

डॉक्टर जी

डॉक्टर जी

Film

डॉक्टर जी

डॉक्टर जी (Doctor G) एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है (Comedy Film), जो कैंपस मेडिकल पर बेस्ड है. इस फिल्म के निर्देशक अनुभूति कश्यप हैं (Doctor G Director). इनकी निर्देशित यह पहली फिल्म है. इसका प्रोडक्शन जंगली पिक्चर्स ने किया है (Doctor G Production). इस फिल्म के मुख्य कलाकोरों में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Kurrana) हैं जिन्होंने डॉ उदय गुप्ता का किरदार निभाया है और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) डॉ फातिमा के रूप में नजर आएंगीं. इस फिल्म शेफाली शाह (Shefali Shah) और शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) ने भी भूमिकाए निभाई हैं. यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी (Doctor G Release Date).

फिल्म की घोषणा दिसंबर 2020 में आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका में की गई थी, जो अनुभूति कश्यप की पहली निर्देशित फिल्म थी. फरवरी 2021 में, रकुल प्रीत सिंह को खुराना के साथ अभिनय करने के लिए साइन किया गया था. प्रिंसिपल फोटोग्राफी जुलाई 2021 में शुरू हुई. इसे मुख्य रूप से भोपाल में शूट किया गया था. फिल्म को सितंबर 2021 में पूरा किया गया. कुछ दृश्य इलाहाबाद युनिवर्सिटी (Allahabad University) में भी फिल्माए गए हैं (Doctor G Shooting).

डॉक्टर जी फिल्म में छायांकन इशित नारायण का है (Doctor G Cinematography) और  इसके एडिटर प्रेरणा सहगल हैं (Doctor G Editor). इस फिल्म में अमित त्रिवेदी और सुल्तान सुलेमानी ने संगीत दिए हैं (Doctor G Music).

और पढ़ें

डॉक्टर जी न्यूज़

Advertisement
Advertisement