डोनबास
डोनबास (Donbas) दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में स्थित एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्र है, जिसके कुछ क्षेत्रों पर रूस-यूक्रेनी युद्ध के बाद से डोनेट्स्क पीपल्स रिपब्लिक और लुहान्स्क पीपल्स रिपब्लिक जैसे अलगाववादी समूहों का कब्जा है (Pro-Russian Separatists Donetsk and Luhansk People's Republic). डोनबास शब्द "डोनेट्स कोल बेसिन" का संक्षिप्त नाम है.
मार्च 2014 में, यूरोमैडन और 2014 की यूक्रेनी क्रांति के बाद, डोनबास के बड़े इलाके अशांति की चपेट में आ गए थे (Unrest in Donbas). इस अशांति को बाद में स्व-घोषित डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपल्स रिपब्लिक से जुड़े रूसी और रूसी समर्थक अलगाववादियों ने युद्ध में बदल दिया. इन दोनों संगठनों को 2022 में रूस ने मान्यता दे दी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र से जुड़े किसी भी अन्य देश ने इसे मान्यता नहीं दी. रूस इसे तमाम तरह की सैन्य मदद देता है, जिससे डोनबास में मौजूद इसके स्वयंसेवक हर तरह से यूक्रेन की सरकार की खिलाफत करते हैं (Donbas Dispute).
युद्ध से पहले, डोनेट्स्क शहर को डोनबास की अनौपचारिक राजधानी माना जाता था. उस वक्त यह यूक्रेन का पांचवां सबसे बड़ा शहर था. डोनबास के अन्य बड़े शहरों में लुहान्स्क, मारियुपोल, माकीवका, होर्लिव्का, क्रामेटोर्स्क, स्लोविअंस्क, अल्चेवस्क, सिविएरोडोनेट्सक और लिसिचन्स्क भी शामिल हैं (Donbas Cities). अब क्रामटोर्स्क शहर डोनेट्स्क ओब्लास्ट का अंतरिम प्रशासनिक केंद्र है, जबकि लुहान्स्क ओब्लास्ट का अंतरिम केंद्र सिविएरोडोनेट्सक है (Donbas Administrative Headquarters).
2001 की जनगणना के अनुसार, यूक्रेनियन लुहान्स्क ओब्लास्ट की आबादी का 58% और डोनेट्स्क ओब्लास्ट का 56.9% है. रूसी सबसे बड़े अल्पसंख्यक हैं, जो दोनों क्षेत्रों में क्रमशः 39% और 38.2% हैं (Donbas Demography). डोनेट्स्क ओब्लास्ट में 74.9% और लुहान्स्क ओब्लास्ट में 68.8% निवासियों की मुख्य भाषा रूसी है (Donbas Language).
यूक्रेन में धर्म के 2016 के एक सर्वेक्षण के अनुसार, डोनबास में 65.0% आबादी इसाई धर्म में विश्वास करती है. इस्लाम डोनबास की आबादी के 6% और 0.6% हिंदू धर्म के मानने वाले हैं (Donbas Religion).
डोनबास की अर्थव्यवस्था में कोयला खनन और धातु विज्ञान पर निर्भर है. डोनबास में यूक्रेन का सबसे बड़ा कोयला भंडार है. एक अनुमान के मुताबिक, यहां 60 अरब टन कोयले का भंडार है (Donbas Economy).