scorecardresearch
 
Advertisement

डबल XL

डबल XL

डबल XL

Film

डबल XL

डबल XL (Double XL) हिंदी फिल्म है जो बॉडी शेमर्स के खिलाफ एक लड़ाई पर आधारित है. इस फिल्म के निर्देशक सतराम रमानी (Satramm Ramani) हैं (Double XL Director). फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज (T Series) के सहयोग से वाकाओ फिल्म्स के बैनर तले किया गया है (Double XL Production). इसमें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Quraishi) मुख्य भूमिका में हैं साथ ही, अन्य अभिनेताओं में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और तमिल-तेलुगु अभिनेता महत राघवेंद्र (Mahat Raghavendra) शामिल हैं. इस फिल्म के साथ महत राघवेंद्र हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म को 4 नवंबर 2022 तो सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

सिनेमैटोग्राफी मिलिंद जोग ने दी है और पटकथा मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) और साशा सिंह (Sasha Singh) ने लिखी है (Double XL Screenplay writing). मुदस्सर ने कहानी के साथ-साथ फिल्म के डायलॉग्स भी लिखे हैं (Double XL Dialogs Writer). निर्माताओं ने दिसंबर 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म की घोषणा एक वीडियो जारी कर किया था. यह फिल्म नाटक और हास्य से भरा होगा.

हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी अपनी अपकमिंग फिल्म डबल एक्सएल में बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ नजर आने वाली हैं (Sonakshi Sinha and Huma Qureshi, first film together).

 

और पढ़ें

डबल XL न्यूज़

Advertisement
Advertisement