scorecardresearch
 
Advertisement

डॉ भागवत कराड

डॉ भागवत कराड

डॉ भागवत कराड

डॉ भागवत कराड, राजनेता

डॉ भागवत किशनराव कराड (Dr. Bhagwat Kishanrao Karad ) एक सर्जन, भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं (Mamber BJP). 

वह महाराष्ट्र से भारतीय संसद के राज्यसभा के सदस्य हैं. भागवत किशनराव कराड (Dr Bhagwat Karad) दो बार औरंगाबाद के मेयर रहे हैं. वह औरंगाबाद से भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के एक संगठनात्मक व्यक्ति हैं. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंत्रिमंडल में वित्त राज्य मंत्री बने हैं (Minister of State for Finance).

डॉ भागवत कराड का जन्म 12 जुलाई 1956 को महाराष्ट्र राज्य के लातुर जिला के चिखली गांव में हुआ था (Bhagwat Karad Date of Birth). उनके पिता किशनराव पांडुरंग कराड थे (Bhagwat  Karad parent). भागवत किशनराव कराड ने  से एम.बी.बी.एस. की है और जनरल सर्जरी, बाल चिकित्सा सर्जरी, एफ.सी.पी.एस., चिकित्सकों और सर्जनों के कॉलेज, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई से शिक्षित हैं (Bhagwat Kishanrao Karad Education). डॉ भागवत किशनराव कराड ने अंजली से शादी की है (Bhagwat Karad Wife).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @DrBhagwatKarad है. 

और पढ़ें
Follow डॉ भागवत कराड on:

डॉ भागवत कराड न्यूज़

Advertisement
Advertisement