scorecardresearch
 
Advertisement

दृष्टि धामी

दृष्टि धामी

दृष्टि धामी

Actress

दृष्टि धामी (Drashti Dhami) एक अभिनेत्री, मॉडल और डांसर हैं जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं. धामी को सबसे लोकप्रिय हिंदी टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है, उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें एक ITA अवार्ड, एक इंडियन टेली अवार्ड और दो गोल्ड अवार्ड शामिल हैं.

वह दिल मिल गए (2007-2010), गीत (2010-2011), मधुबाला (2012-2014), एक था राजा एक थी रानी (2015-2017) और सिलसिला बदलते रिश्तों का (2018) जैसे सफल शो का हिस्सा रही हैं. धामी ने कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान के साथ डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 6 (2013) में भी हिस्सा लिया और विजेता बनीं. उन्होंने पीरियड ड्रामा द एम्पायर (2021) में खानजादा बेगम (2022) और ZEE5 क्राइम थ्रिलर दुरंगा में इरा जयकर का किरदार निभाकर वेब सीरीज में भी कदम रखा है.

अपने अभिनय करियर के अलावा, वह कई ब्रांडों और उत्पादों की सेलिब्रिटी एंडोर्सर हैं. धामी की शादी बिजनेसमैन नीरज खेमका से हुई है.

धामी का जन्म 10 जनवरी 1985 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था. उन्होंने मैरी इमैकुलेट गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ाई की.

और पढ़ें

दृष्टि धामी न्यूज़

Advertisement
Advertisement