scorecardresearch
 
Advertisement

द्रिशा आचार्य

द्रिशा आचार्य

द्रिशा आचार्य

द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) फिल्म निर्माता बिमल रॉय (Bimal Roy) की पोती हैं, जिनको मोशन पिक्चर्स के लिए जाना जाता है. बिमल रॉय की हिट फिल्मों में दो बीघा ज़मीन, देवदास, मधुमती और काबुलीवाला शामिल  है. 

द्रिशा दुबई में रहती हैं. अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) और द्रिशा आचार्य की शादी 18 जून 2023 को हुई (Drisha Acharya Husband). द्रिशा और करण देओल पहले से ही एक दूसरे को जानते थे. 

द्रिशा आचार्य का जन्म 25 फरवरी 1991 को मुंबई में हुआ था (Drisha Acharya Born). जब वह छोटी थी तो उनका परिवार दुबई चला गया था.

करण और द्रिशा ने कभी भी एक साथ अपनी कोई तस्वीर जनता के समाने नहीं आने दी. द्रिशा और करण चाहते हैं कि उनका रिश्ता निजी रहे. इसके अतिरिक्त, करण देओल की सगाई की अफवाहें पहले भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं (Drisha Acharya with Karan Deol). 

 

और पढ़ें

द्रिशा आचार्य न्यूज़

Advertisement
Advertisement