scorecardresearch
 
Advertisement

दृश्यम 2

दृश्यम 2

दृश्यम 2

दृश्यम 2

दृश्यम 2 (Drishyam 2) एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक पाठक हैं (Drishyam 2 Director). फिल्म में अजय देवगन (Ajya Devgn), तब्बू (Tabbu), श्रिया सरन (Shriya Saran), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna ), इशिता दत्ता (Ishita Dutta), मृणाल जाधव (Mrinal Yadav) और रजत कपूर (Rajat Kapoor) मुख्य कलाकर हैं. यह 2015 में रिलीज हुई दृश्यम की अगली कड़ी है (Drishyam 2, Sequel of Drishyam). यह फिल्म 2021 की मलयालम फिल्म की रीमेक है (Drishyam 2, Remake of Malyalam Film).

इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से मुंबई और हैदराबाद सहित गोवा में किया गया है. यह फिल्म 18 नवंबर 2022 को  रिलीज होगी (Drishyam 2 Release Date). 

दृश्यम 2 (Drishyam 2) की अगली कड़ी की घोषणा दृश्यम की सफलता के बाद की गई थी, जो 2013 की मूल मलयालम फिल्म दृश्यम की अगली कड़ी थी. यह फरवरी 2021 में रिलीज हुई थी. रीमेक सीक्वल की फोटोग्राफी 17 फरवरी 2022 को मुंबई में शुरू हुई, और इसे बड़े पैमाने पर गोवा में शूट किया गया था. अभिनेता अक्षय खन्ना ने अपनी शूटिंग 30 अप्रैल 2022 से सेट पर शुरू किया और इस फिल्म की शूटिंग 21 जून 2022 को हैदराबाद में पूरी हुई (Drishyam 2 Shooting and Photography).

और पढ़ें

दृश्यम 2 न्यूज़

Advertisement
Advertisement