scorecardresearch
 
Advertisement

डीयू एडमिशन

डीयू एडमिशन

डीयू एडमिशन

डीयू एडमिशन 2022

 

डीयू एडमिशन (DU Admission 2022) के लिए कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने सीएसएएस-2022 पोर्टल को लॉन्च किया है. (DU Admission CSS 2022 Portal Launched) डीयू एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है. कुलपति प्रो. योगेश सिंह के अनुसार स्पॉट राउंड से पहले दो अलाटमेंट राउंड रखे जाएंगे ताकि किसी भी इच्छुक विद्यार्थी को दिक्कत न रहे. उन्होंने आवेदकों से आह्वान किया वे अधिक से अधिक विकल्प भरें ताकि अपनी पसंद के कालेज और विषयों के अलाटमेंट में उन्हें कोई दिक्कत न आए (DU Admission 2022 Process). 

सीएसएएस-2022 तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें पहले चरण में दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करना होगा, दूसरे चरण में वरीयता भरना और तीसरे चरण में सीट आवंटन-सह-प्रवेश होगा. पहले चरण के तहत सीएसएएस-2022 के लिए एससी, एसटी और पीडबल्यूबीडी वर्ग के आवेदकों के लिए 100 रुपए और यूआर, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपए का एकमुश्त आवेदन शुल्क देना होगा जोकि नॉन-रिफंडेबल होगा (DU Admission 2022 Application Fee). दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीएसएएस-2022 आवेदन पत्र के माध्यम से ही आवेदन करना होगा (DU Admission CSS 2022 Application). इस बार डीयू एडमिशन में मिड एंट्री दाखिलों का भी प्रावधान किया गया है ताकि किसी कारण वश जो आवेदक छुट गए हैं उनको भी दोबारा मौका मिल सके (DU Admission 2022 Mid Entry).

देश भर से करीब 6 लाख 14 हजार विद्यार्थियों दिल्ली विश्वविद्यालय को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करते हैं (DU Admission 2022 Number of Students).

और पढ़ें

डीयू एडमिशन न्यूज़

Advertisement
Advertisement