scorecardresearch
 
Advertisement

दुर्गेश कुमार | एक्टर

दुर्गेश कुमार | एक्टर

दुर्गेश कुमार | एक्टर

बिहार के दरभंगा जिला (Bihar, Darbhanga) के रहने वाले अभिनेता दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) में भूषण की भूमिका के लिए फेमस हैं. दुर्गेश ने इस किरदार की सफलता से खुश हैं और बनराकास की भूमिका को गढ़ने के लिए शो के निर्माताओं को श्रेय देते हैं. वहीं, फिल्म 'हाईवे' में आलू की भूमिका में हैं. 

दुर्गेश कुमार ने 2001 में दिल्ली से इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के दौरान उन्होंने अपना ध्यान थिएटर की ओर मोड़ दिया. उन्होंने इस दौरान लगभग 35 नाटकों में भाग लिया. दुर्गेश ने 2007 में इग्नू से कला स्नातक की डिग्री हासिल की, साथ ही 2004 से 2006 तक श्री राम सेंटर परफॉर्मिंग आर्ट्स में अभिनय में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया.

बाद में, कुमार को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में एडमिशन मिल गया, जहां उन्होंने अभिनय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल की.

 

और पढ़ें

दुर्गेश कुमार | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement