scorecardresearch
 
Advertisement

दुष्यंत सिंह

दुष्यंत सिंह

दुष्यंत सिंह

दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) एक राजनीतिज्ञ और व्यवसायी हैं. वह लोकसभा में झालावाड़-बारां से संसद सदस्य हैं (Dushyant Singh MLA Rajashthan). वह बहुमत के साथ चार बार निर्वाचित हुए हैं. दुष्यंत सिंह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं (Dushyant Singh Leader BJP).

उनका जन्म 11 सितंबर 1973 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Dushyant Singh Born). वह धौलपुर के राजा हमंत सिंह (Hemant Singh, Dholpur King) और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) के बेटे हैं (Dushyant Singh Parents). वसुंधरा राजे और हेमंत सिंह के शादी के तुरंत बाद ही तलाक हो चुका था. 

दुष्यंत सिंह मान्यता प्राप्त युवराज और भावी महाराजा हैं. वह ग्वालियर के महाराजा जीवाजी राव सिंधिया और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाती हैं और नाभा के अंतिम महाराजा प्रताप सिंह नाभा के पोते हैं (Dushyant Singh Royal Family).

दुष्यंत सिंह की शिक्षा देहरादून के द दून स्कूल में हुई थी. उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में कला स्नातक और संयुक्त राज्य अमेरिका में जॉनसन एंड वेल्स विश्वविद्यालय में होटल मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ती डिग्री हासिल की है (Dushyant Singh Education).

उनकी शादी नेपाल के राणा राजवंश के महाराजा रणजीत सिंह जूदेव और गंगा राज्य लक्ष्मी की बेटी निहारिका राजे से हुई है. निहारिका राजे समथर राज्य की एकमात्र राजकुमारी हैं (Dushyant Singh wife from Nepal Rana Royal Family).

और पढ़ें

दुष्यंत सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement