scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण (East Champaran) भारत में बिहार राज्य (Bihar) का एक प्रशासनिक जिला है. जिला मुख्यालय मोतिहारी (Motihari) में स्थित हैं. पूर्वी चंपारण, 2 नवंबर 1972 को एक जिला बना, जिसकी सीमाएं उत्तरी में नेपाल और पूर्व में सीतामढ़ी और शिवहर घुरी हुई है जबकि मुजफ्फरपुर दक्षिण और गोपालगंज के हिस्से के साथ इसे पश्चिमी हिस्से में बांधता है. 2011 तक, यह पटना के बाद बिहार (39 में से) का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला जिला है. गंडक, बूढ़ी गंडक और बाघमती इस क्षेत्र से बहने वाली महत्वपूर्ण नदियां हैं (Rivers of East Champaran).

इस जिले में तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण (आंशिक हिस्सा) और शिवहर (आंशिक हिस्सा) (Parliamentary Constituencies of East Champaran) है, जिसके अंतर्गत कुल 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Assembly Constituencies of East Champaran). 

2011 की जनगणना के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले की जनसंख्या 50.99 लाख है (Population). इस जिले का क्षेत्रफल 3,968 वर्ग किलोमीटर है (Area). यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,285 लोग रहते हैं (Density). इस जिले का लिंगानुपात 902 है (Sex Ratio). यहां की औसत साक्षरता दर 55.79 फीसदी है, जिसमें 65.34 फीसदी पुरुष और 45.12 प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं (East Champaran Literacy).

चंपारण नाम की उत्पत्ति चंपा-अरण्य या चंपकटनियों से हुई है. चंपा का अर्थ है मैगनोलिया और अरण्य का अर्थ है जंगल. इसलिए, चंपारण्य का अर्थ है मैगनोलिया (चंपा) के पेड़ों का जंगल (East Champaran District)

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल (Freedom Fighter, Rajkumar Shukla) के आह्वान पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) अप्रैल 1917 में मोतिहारी आए और उन्होंने नील फसल की तीन खेती के विरोध में सत्याग्रह किया. यह स्वतंत्रता की लड़ाई में नए चरण की शुरुआत थी. बाद में बापू कई बार यहां आए. अंग्रेजों ने 1866 में चंपारण को एक स्वतंत्र इकाई बना दिया था, लेकिन 1971 में इसे पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में विभाजित कर दिया गया था (History of East Champaran).

अंग्रेजी साहित्य के विश्व प्रसिद्ध उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल का जन्म 25 जून, 1903 को पूर्वी चंपारण में गोपाल साह हाई स्कूल के पास हुआ था. इसके अलावा, गांधी स्मारक चंद्रहिया, सोमेश्वर शिव मंदिर, अरेराज, अशोक स्तंभ, लौरिया, गांधी संग्रहालय, मोतिहारी, केसरिया बौद्ध स्तूप पूर्वी चंपारण के प्रमुख पर्यटक स्थल हैं (East Champaran Tourist Places).

इस जिले में बोली जाने वाली भाषा भोजपुरी है (East Champaran Language.)
 

और पढ़ें

पूर्वी चंपारण न्यूज़

Advertisement
Advertisement