मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध रूप से भारतीय सीमा पार करने पर गिरफ्तार किया गया. ये महिलाएं ढाका की रहने वाली थीं और रोजगार की तलाश में भारत आई थीं. बीएसएफ ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी की आशंका में जांच जारी है.
इस मामले में उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही उनके आवास और परिसर में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. मेघायल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जांच चल रही है.